• आज और कल भी महिला आईटीआई में लगेगा कैंप

Aaj Samaj (आज समाज), Women ITI In Narnaul, नीरज कौशिक, नारनौल :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के दिशा-निर्देशानुसार आज मजदूर चौक महिला आईटीआई नारनौल में हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से श्रमिक जागरूक एवं श्रमिक पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आज लगभग 50 मजदूरों की कार्य पर्ची वरिफाई की गई।

कैंप में श्रम निरीक्षक जगराम यादव ने मजदूरों का 90 दिन का कार्य पर्ची को स्वीकृत किया। स्वीकृति उपरांत अब हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से मजदूरी कार्ड जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 व 12 जनवरी को भी महिला आईटीआई में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर सहायक निदेशक उद्योगिक एवं स्वास्थय विभाग से सहायक महेश कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : BJP leader Engineer Manish Rao : 303 दिनों से चल रहा है ग्रामीणों का धरना

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook