Jhajjar News: झज्जर के गांव में चल रहे ठेके को महिलाओं ने करवाया बंद

0
187
झज्जर के गांव में चल रहे ठेके को महिलाओं ने करवाया बंद
झज्जर के गांव में चल रहे ठेके को महिलाओं ने करवाया बंद

Jhajjar News (आज समाज) झज्जर : झज्जर के गांव नगला कुतानी की महिलाओं ने इकट्ठा होकर गांव में चल रहे शराब के ठेके को बंद कराया और सड़क के बीच बैठ गई। महिलाओं ने विरोध करते हुए कहा कि गांव के ही युवा शराब के नशे में बबार्दी की राह पर चल रहे हैं। जिसको लेकर महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए गांव में चल रहे शराब के ठेके को पूर्णतया बंद कर दिया। महिलाओं का विरोध देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वहीं शराब ठेकेदार द्वारा ठेके में से शराब को अपनी गाड़ी में लोड कर वापस ले गए और शराब के ठेके को बंद कर दिया गया। महिलाओं ने कहा कि नशा गांव में नहीं चलने दिया जाएगा। आने वाली युवा पीढ़ी नशे की दलदल की गिरफ्त में आ रही है। पढ़ने लिखने वाले युवा आज नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिसको लेकर महिलाओं ने ही खुद कमान संभाली है। गांव में अब नशा बिल्कुल नहीं बिकने दिया जाएगा।