Aaj Samaj (आज समाज), Women Financial Awareness & Empowerment Program,पानीपत : एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सनौली, द्वारा शनिवार को खंड सनौली खुर्द के गांव जलालपुर–1 में महिला वित्तीय जागरूकता एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
आज के समय में महिलाएं निभा रही है दोहरी जिम्मेदारी
कार्यक्रम में डीटीओ नीरज जिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एवं डीपीएमएचएसआरएलम के प्रबंधक मुंतज़िर आलम ने अध्यक्षता की। इस मौके पर सूर्यकांत शर्मा मुख्य सलाहकार ऐम्फी एवं डा जयपाल जिन्दल भी उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नीरज जिंदल ने अपने संबोधन कहा कि आज के समय में महिलाएं दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है। घर संभालने के साथ रोजगार भी करती है। इस प्रकार की जानकारी सभी के लिए लाभदायक है विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं के लिए वित्तीय प्रबंधन बहुत जरूरी है।
बचत और निवेश के बारे में समझाया और दोनों के बीच का अंतर भी बताया
कार्यक्रम में एसोसिएशन ऑफ़ म्यूअल फंड आफ इण्डिया के मुख्य सलाहकार सूर्यकांत शर्मा ने महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे अटल पेन्शन योजना, सुकन्या योजना एवं जन धन योजना के बारे में जानकारी दी और समझाया की कैसे इन योजनाओं के माध्यम से वे लाभ उठा सकती है। हम सबको अपनी वित्तीय स्थिति एवं लक्ष्यों को ध्यान में रखकर ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के द्वारा महिलाओं को बचत और निवेश के बारे में समझाया और दोनों के बीच का अंतर भी बताया। उन्होंने मुच्यल फंड के विषय में विस्तार से समझाया और बताया आम निवेशक इनमें निवेश कर कर कैसे लाभान्वित हो सकते हैं।
सभी अतिथिगण का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया
कार्यक्रम के अध्यक्ष मुंतज़िर आलम ने अपने संबोधन में महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण, स्वरोजगार, परिवार एवं समाज को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता की उपयोगिता बारे विस्तार से बताया। डॉ जयपाल जिंदल ने बताया कि महिला शिक्षा के माध्यम से परिवार एवं देश प्रगति के पथ बढ़ेगा, उन्होंने अपने संबोधन में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ऐम्फी की प्रशंसा एवं धन्यवाद किया। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सनौली खुर्द ब्लॉक इंचार्ज सोनिया ने महिलाओं को हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साझा की गई जानकारी सब के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथिगण का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।