अंताक्षरी में महिलाओं ने किया खूब एन्जॉय

0
549

आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
महिलाओं ने गीत संगीत में भाग लेकर खूब एन्जॉय किया। शहर के फाउंटेन चौक इंडियन आइडल अकादमी की ओर से महिलाओं के लिए अंताक्षरी का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल सोनिया शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने नए पुराने गीत गाकर उपस्थिति का समा बांधा । अक्षर राउंड, धुन राउंड, जोड़ी राउंड और अंतरा राउंड पर आधारित यह अंताक्षरी करवाई गई। इस अवसर पर पार्षद ममता आशु और सरपंच पूनम शर्मा मुख्य अतिथियों के तौर पर शामिल हुए। अंताक्षरी में एनी कौर, सोनिया सलहोत्रा, गोल्डी गंभीर, तरनजीत कौर, ज्योति, विमला, डोली, दीपिका, अश्विंदर, अनुसुइया शर्मा, रुबीना, लक्ष्मी बहल, शिखा गुप्ता, राधिका आदि ने हिस्सा लिया।