Women Empowerment And Gender Equality : महिला महाविद्यालय में हुआ “महिला सशक्तिकरण एवं लिंग समानता” प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
183
महिला कॉलेज में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते प्राचार्य संजय जोशी व स्टाफ सदस्य।
महिला कॉलेज में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते प्राचार्य संजय जोशी व स्टाफ सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Women Empowerment And Gender Equality, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में दिनांक 31 जनवरी 2024 को महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ तथा जेंडर स्टडीज सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत “महिला सशक्तिकरण एवं लिंग समानता” विषय पर निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, पेंटिंग व कोलाज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संजय जोशी जी ने की। प्राचार्य जी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकलने का एक अच्छा जरिया बनती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में छात्राओं को भाग लेते रहना चाहिए क्योंकि ये प्रतियोगिताएं उनके व्यक्तित्व के विकास में भी सहायक होती हैं। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका श्री महेंद्र सिंह, श्री तीर्थराज शर्मा तथा श्री शुभ राम ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शर्मिला, डॉ. रविंद्रा, डॉ. ज्योति शर्मा तथा श्रीमती ज्योति शर्मा की देखरेख में हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक, द्वितीय स्थान कोमल तथा तृतीय स्थान वर्षा ने प्राप्त किया।

स्लोगन लेखन में राशि प्रथम स्थान पर, मेघा द्वितीय स्थान पर तथा हिना तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग में प्रथम स्थान मिताली, द्वितीय स्थान वर्षा तथा तृतीय स्थान रितु ने प्राप्त किया। कोलाज में रेनू प्रथम, आंचल द्वितीय तथा रितु तृतीय स्थान पर रही। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती कविता रानी ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में इसी तरह से उत्साह के साथ हर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. मक्खन सिंह, डॉ. अरुण, डॉ. किरण, श्रीमती अनु, श्री प्रवीण कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Amrit Sarovar Scheme : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook