- महिलाएं परिवार और समाज के सभी बंधनों से मुक्त होकर अपने निर्णय की निर्माता स्वयं हो – मेजर एमआर लांबा
Aaj Samaj (आज समाज), Women Empowerment, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य मेजर एमआर लांबा ने बताया कि महिलाएं परिवार और समाज के सभी बंधनों से मुक्त होकर अपने निर्णय की निर्माता स्वयं हो।
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाले उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरूरी है जैसे दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, अशिक्षा, असमानता आदि। अंत में प्राचार्य जी ने छात्राओं को स्वयं रक्षा और कैरियर के बारे में आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया।
उप-प्राचार्य प्रोफसर लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि लैंगिक समानता को प्राथमिकता देने से संपूर्ण भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। महिला सशक्तिकरण के उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर एक परिवार में लैंगिक समानता के बारे में बचपन से प्रचारित व प्रसारित करना चाहिए। यह जरूरी है कि महिलाएं शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत हो।
महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पविता यादव ने बताया कि लोगों को जागृत करने के लिए महिलाओं का जागृत होना जरूरी है। महिलाएं एक बार जब अपना कदम उठा लेती हैं तो परिवार आगे बढ़ता है, गांव आगे बढ़ता है व राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे कविता पाठ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः दीपिका एम ए फाइनल हिंदी, कोमल बी एस सी द्वितीय व ऋतु एम ए फाइनल हिंदी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः प्रिया बी ए प्रथम, मोनी बी ए प्रथम तथा कुसुम एम ए फाइनल हिंदी ने प्राप्त किया।
निबंध लेखन में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः एकता बी ए प्रथम, दिव्या बी ए फाइनल व हर्षिका बी एस सी द्वितीय तथा रेणु बी ए प्रथम ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान ऋचा बी एस सी प्रथम व गरिमा बी ए प्रथम, द्वितीय स्थान सुनीता बी एस सी फाइनल, तथा तृतीय स्थान पायल बी एस सी फाइनल ने प्राप्त किया। स्लोगन लेखन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः आरती बी ए प्रथम प्रियंका बी एस सी द्वितीय तथा वर्षा बी एस सी फाइनल ने प्राप्त किया। पेंटिंग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः नेहा बी एस सी प्रथम, सिमरन बी ए प्रथम तथा मेनका बी एस सी प्रथम ने प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रेणु यादव, डॉ. नीतू शर्मा तथा डॉ. पिंकी ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टॉफ सदस्य एवम् विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन