Haryana News: आईपीएस अफसर यौन केस में महिला आयोग ने फतेहाबाद एसपी को किया तलब

0
138
आईपीएस अफसर यौन केस में महिला आयोग ने फतेहाबाद एसपी को किया तलब
Haryana News: आईपीएस अफसर यौन केस में महिला आयोग ने फतेहाबाद एसपी को किया तलब

फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी कर रही है मामले की जांच
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: यौन शोषण के आरोपों से घिरे आईपीएस अफसर पर महिला आयोग सख्त हो गया है। कल महिला आयोग ने इस केस की जांच कर रही फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को तलब किया है। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने एसपी को जांच रिपोर्ट साथ लाने को भी कहा है। बैठक फरीदाबाद में होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है। इसलिए महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है। अगर महिलाएं सुरक्षित ही नहीं होगी तो वह कैसे अपनी ड्यूटी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद एसपी से अभी तक की जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

अगर रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की खामी पाई जाती है तो दोबारा से जांच करवाई जाएगी। फिर भी अगर किसी प्रकार की कोई कमी रह जाती है तो डीजीपी से ओर बड़े अधिकारी से जांच कराने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं अशोभनीय है। वहीं कुरुक्षेत्र के लाडवा में धन्यवादी दौरे के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

विनेश फोगाट ने भी साधा निशाना

वहीं इस मामले में जींद के जुलाना से विधायक विनेश फोगाट ने भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जैसे पहलवान बेटियों के रक्षक ही उनके भक्षक हो गए थे, वही इस बार हरियाणा की बेटियों के साथ हरियाणा पुलिस में हो रहा है। मुझे उम्मीद कम है कि हरियाणा या केंद्र सरकार इन हरियाणा पुलिस की महिलाओं के साथ न्याय करेगी। अब तक इनकी आवाज को या तो दबा चुके होंगे, या दबाया जा रहा होगा। सारा पुलिस, राजनीतिक तंत्र आपको और आपके परिवार को तोड़ देता है। ये अन्याय के साथ समझौता करने को मजबूर कर देते हैं। जिस तरह समाज के हर वर्ग ने हमारा साथ दिया था, हम और सारा समाज भी इनके साथ हैं। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : पिछले 10 वर्षों से हावी अफसरशाही पर नकेल कसने की तैयारी में नायब सरकार