Aaj Samaj (आज समाज),Women Commission Chairperson Renu Bhatia,पानीपत : क्षेत्र में  हथियार के बल पर तीन महिलाओं के साथ गैंगरेप को लेकर महिला आयोग की चेयर पर्सन रेणु भाटिया ने घटनास्थल पर पंहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया के साथ पंहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक अजित सिंह शेखावत, एसडीएम पानीपत मडलौडा थाना के प्रभारी विजय थर्मल चौकी के इंचार्ज सतविन्दर व अन्य पुलिस कर्मीयो के साथ सीधे मछली फार्म पर पंहुंचे जंहा पर आरोपियों द्वारा महिला को लात मारने से मौत हों गई थी उसके उपरांत सुरक्षित रखे गए पीड़ित परिवार से लगभग 40 मिनट बात की ओर पीड़ित महिलाओं को सांत्वना दी।

 

Women Commission Chairperson Renu Bhatia