चैहल, बिलासपुर :
विश्व हिन्दू परिषद् मातृशक्ति बिलासपुर की बहनों ने हरियाली तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। लोकगीतों और मनमोहक नृत्यों ने श्री वेद व्यास भवन को रसमय कर दिया झूला झूलने के साथ सब बहनो ने खुब आनन्द लिया। बच्चों ने भी झूला झूल कर जमकर मस्ती की। इस अवसर रश्मि गौड़, समाज सेविका सीमा सिंगला ने कहा कि हमार देश पर्वो का देश हैं हमें सभी त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाने चाहिएं। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को भी हमारे र्पो व संस्कृति का ज्ञान होता है। इस अवसर पर मुंह मीठा करवाकर सभी ने हरियाली तीज उत्सव मनाया व सभी कस्बा व क्षेत्र वासियों को हरियाली तीज पर्व की बधाई दी। इस शुभ अवसर पर रश्मि गौड, सीमा सिंगला, सुनीता मालिक, इन्दु अरोड़ा, मोमिका अरोड़ा, रजनी बग्गा, तुशी, गौरी आदि सब बहनें उपस्थित रहीं।