आज समाज डिजिटल,नारनौल:
बुधवार को गांव निवाजनगर की निवर्तमान सरपंच व महिला मोर्चा हुडीना मंडल की अध्यक्ष माया देवी ने आजादी के अमृत महोत्सव गांव निवास नगर में पौधा लगाकर मनाया। इस मौके पर माया देवी ने कहा कि पेड़ पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है यह हमें न सिर्फ आक्सीजन देते हैं बल्कि तमाम प्रकार के फल, फूल, जड़ी-बूटियों और लकडिय़ा भी देती है घर के आसपास पौधारोपण करने से गर्मी, भू शरण व धूल आदि की समस्या से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए साथ ही जब तक पौधा बड़ा ना हो जाए उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस मौके पर सुनीता, बिना, कमला मीनू, कौशिल्या, विद्या व पूनम सहित अनेक महिलाएं मौजूद रही।