महिलाओं ने पौधा लगाकर मनाया अमृत महोत्सव 

0
268
Women celebrated Amrit Mahotsav by planting saplings
आज समाज डिजिटल,नारनौल:
बुधवार को गांव निवाजनगर की निवर्तमान सरपंच व महिला मोर्चा हुडीना मंडल की अध्यक्ष माया देवी ने आजादी के अमृत महोत्सव गांव निवास नगर में पौधा लगाकर मनाया। इस मौके पर माया देवी ने कहा कि पेड़ पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है यह हमें न सिर्फ आक्सीजन देते हैं बल्कि तमाम प्रकार के फल, फूल, जड़ी-बूटियों और लकडिय़ा भी देती है घर के आसपास पौधारोपण करने से गर्मी, भू शरण व धूल आदि की समस्या से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए साथ ही जब तक पौधा बड़ा ना हो जाए उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस मौके पर सुनीता, बिना, कमला मीनू, कौशिल्या, विद्या व पूनम सहित अनेक महिलाएं मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook