सुमन, तोशाम :
कस्बे में महिलाओं के सखियों के ग्रुप ने फ्रेंडशिप डे मनाया। महिलाओं ने हर्बल पार्क में एक जगह जमा होकर एक दूसरे को मित्रता दिवस की बधाई दी और फ्रेंडशिप बैंड बांधा।  महिलाओं ने इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण का संकल्प लिया। इस मौके पर समा सिंघल, विमी नांदल, ममता, सुमन, मंजू, भारती, अन्नू,  कुसुम, पूजा, कांता, सोनू, रीतू, नीशू, सोनू गर्ग आदि महिलाएं उपस्थित थी।