Women Aware of Rights: महिलाओं को अधिकारों और कर्तव्यों बारे किया जागरूक

0
372
Also Read : बेगानी लड़ाई में गई जान, करनाल में युवक को लड़कियों ने पीटा, टेंशन में निगला जहर Man Was Beaten Up In Karnal Also Read : महेंद्रगढ़-नारनौल सड़क एक सप्ताह में शुरू नहीं हुई तो आंदोलनMahendragarh-Narnaul Road Work Connect With Us : Twitter Facebook

आज समाज डिजिटल, चंबाः

Women Aware of Rights: जिले की ग्राम पंचायत कोहलडी में वीरवार विधिक सेवा प्राधिकरण ने साक्षात्कार शिविर का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की।

Read Also: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना, मानसरोवर पार्क में सभा Meeting In Mansarovar Park

बाल विवाह तथा महिलाओं के अधिकारों बारे करवाया अवगत Women Aware of Rights

इस दौरान उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के कमजोर वर्गो एवं आर्थिक रूप से असहाय व्यक्तियों को उनके मौलिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निःशुल्क विधिक सेवा व सलाह उपलब्ध करवाई जा रही है।(Women Aware of Rights) इसके साथ ही शीघ्र न्याय उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से लोक अदालतों का भी आयोजन करवा कर प्रकरणों का आपसी समझौते के माध्यम से शीघ्र निराकरण कराया जाता है।

Also Read : खेत में काम करते समय करंट से किसान की मौत Farmer Died Due To Current

इस के अतिरिक्त उन्होंने आरटीआई, मौलिक अधिकार, घरेलू हिंसा, मौलिक कर्तव्य, बाल विवाह, नशे के कुप्रभाव तथा महिलाओं के विभिन्न अधिकारों के बारे में भी उपस्थित लोगों को अवगत भी करवाया।(Women Aware of Rights) शिविर में अधिवक्ता श्यामली नेगी ने उपस्थित महिलाओं व बच्चों को ग्राम सभा के कार्य, विवादों का समझौता, मध्यस्थता और महिलाओं के विभिन्न अधिकारों के बारे में जानकारी सांझा की।

Connect With Us : Twitter Facebook