प्रदेश सरकार ने अपने चौथे बजट में भी पूरी नहीं की महिलाओं को दी हुई गारंटी

Punjab Budget News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार का चौथा बजट पेश किया। सरकार अपने कार्याकाल के तीन साल पूरे कर चुकी है लेकिन चुनाव के दौरान महिलाओं से की हुई एक मात्र गारंटी हर महिला को हर माह 1100 रुपए देने इस बजट सत्र में भी पूरी नहीं कर पाई। महिलाओं को उम्मीद थी की दिल्ली में चुनाव हार के बाद हो सकता है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपना वह वादा पूरा कर दे। लेकिन इस बजट सत्र में वित्त मंत्री ने इस बारे में कुछ भी बयान नहीं दिया।

इस बार बदलता पंजाब के थीम के साथ पेश किया बजट

इस बार प्रदेश सरकार ने बजट का थीम बदलता पंजाब रखा है और वित्त मंत्री इस बार बदलते पंजाब के लिए दो लाख 36 हजार 80 करोड़ का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने इस दौरान विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष टैक्स राजस्व में सरकार को 14 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

इस बार प्रदेश की बदली तस्वीर

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश की तस्वीर बदलने की कोशिश में लगातार जुटी हुई है। इसी के चलते यह बजट पिछले तीन सालों में प्रदेश की बदली तस्वीर पेश करेगा। चीमा ने कहा कि मान सरकार ने आर्थिक पक्ष से कमजोर पंजाब को आर्थिक पक्ष पर मजबूत पंजाब बनाने का काम किया। देश में पंजाब प्रति व्यक्ति आय में 15वें स्थान पर पहुंचा।

खेलों को बढ़ावा देगी सरकार

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य खेलों के क्षेत्र में प्रदेश को उसकी पुरानी शान बहाल कराना है। इसके लिए खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में खेल के मैदान और इनडोर जिम होंगे। तरनतारन में 87 खेल के मैदान पहले ही बनाए जा चुके हैं। बजट में सरकार ने खेल विभाग के लिए 979 करोड़ के बजट का प्रावधान किया। गांवों में प्रसिद्ध खेलों के मैदान बनाए जाएंगे। इन खेलों की निशानदेही की गई है।

पंजाब में ड्रग्स सेंसेज कराएगी सरकार

सरकार पंजाब में ड्रग्स सेंसेज कराएगी। इस पर डेढ़ सौ करोड़ खर्च करेगी। एंटी ड्रोन प्रणाली के लिए बोर्डर पर 110 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है। चीमा ने कहा कि अकाली दल व कांग्रेस ने पंजाब को नशे में धोखा और जोड़ता पंजाब बनाने का काम किया। हमने पंजाब को नशा खत्म करना है।

कृषि के लिए बजट में इजाफा

कृषि के लिए सरकार ने बजट में पांच फीसदी का इजाफा किया। बजट में कृषि के लिए 14,524 करोड़ रखे गए हैं। किसानों को बिजली सब्सिडी के लिए 9992 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार ने पांच सौ करोड़ रुपये का प्रावधान रखा। इसके साथ ही संगरूर के किसानों को नहरी पानी के लिए सौ करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की गई है।

उद्योग जगत के लिए 3426 करोड़ का बजट आवंटित

बजट में उद्योग को 250 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन से वित्तीय सहायता दी गई है। अमृतसर में यूनिटी मॉल और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए 120 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किए गए। लुधियाना में आॅटो पार्ट्स एवं हैंड टूल्स टेक्नोलॉजी के लिए 10 करोड़ रुपये का अपग्रेड। औद्योगिक क्षेत्र का बजट 3,426 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। पंजाब सरकार नई औद्योगिक पॉलिसी लेकर आएगी। इससे उद्योगों को प्रोत्साहन करने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने 69 नशा तस्कर किए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Punjab News : कांग्रेस ने पंजाब को हर तरह से कमजोर किया : चीमा