करनाल: रक्षाबंधन पर महिलाओं एवं बच्चों को मिलेगी मुफ्त यात्रा सुविधा: उपायुक्त

0
411
DC
DC

प्रवीण वालिया, करनाल:
रक्षाबंधन त्यौहार पर हरियाणा सरकार ने हर वर्ष की भांति इस बार भी महिलाओं को उनके बच्चों के साथ बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी है। महिलाओं एवं उनके 15 वर्ष तक के एक बच्चे को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में 21 अगस्त दोपहर 12 बजे से 22 अगस्त रात के 12 बजे तक यह सुविधा जारी रहेगी। करनाल जिले की करीब 137 बसें प्रतिदिन 35 हजार से 40 हजार किमी तक सफर तय करेगी। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 22 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार के मौके पर इस बार फिर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दी है। महिलाएं अपने बच्चे के साथ रक्षाबंधन से एक दिन पहले 21 अगस्त से रक्षाबंधन के दिन मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि यह मुफ्त सुविधा वातानुकूलित बसों में नहीं मिलेगी। महिलाओं को यात्रा के लिए जिले के सभी चालक व परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अधिकतर रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीटी बस सेवा में भी यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि करनाल जिला में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।