Women and Child Development Department की निदेशक ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग 

0
234
Women and Child Development Department
वीडियो कांफ्रेंसिंग दौरान मौजूद नगराधीश राजेश सोनी एवं अन्य
  • वीडियो कांफ्रेंसिंग में लिंगानुपात की बढ़ोतरी को लेकर दिए जरूरी आवश्यक दिशा निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),Women and Child Development Department,पानीपत : महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्तों को कहा कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के इस कार्यक्रम को और गति दें। जहां- जहां लिंगानुपात कम है वहां जागरूकता अभियान चलाएं, सुपरविजन करें और समय-समय पर उसकी मॉनटरिंग करें। उन्होंने बताया कि जिन-जिन जिलों में लिंगानुपात की स्थिति कमजोर है वहां पर वीडियो क्लिपिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया जाएगाा।  नगराधीश राजेश सोनी ने बताया कि जिले में पहले की तुलना में लिंगानुपात में 8 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। विभाग द्वारा टीम का गठन कर सम्भावित ठिकानों पर रेड की गई है। भविष्य में और भी होनी तय है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा, जिला कार्यक्रम अधिकारी परमजीत कौर भी मौजूद रही।