• प्ले वे स्कूलों को मॉडल के तौर पर तैयार करने वाले सरपंच होंगे सम्मानित : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज), Women And Child Development Departmen, नीरज कौशिक, नारनौल :
जिला महेंद्रगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 142 प्ले-वे स्कूल चलाए जा रहे हैं। जो सरपंच पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों के सहयोग से अपने यहां चल रहे इन प्ले वे स्कूलों को मॉडल के तौर पर तैयार करवाएंगे, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन समिति की समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने बताया कि बच्चों के संज्ञानात्मक और बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए प्ले-वे स्कूल खोले गए हैं। इसमें सरकार के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि भी अपना अहम रोल अदा कर सकते हैं। इन स्कूलों की बेहतरीन के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों ने ग्राम संरक्षक के तौर पर गांव गोद लिए हुए हैं वे अधिकारी अपने गांव में प्ले-वे स्कूल का लगातार निरीक्षण करें।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी प्ले-वे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। अगर किसी चीज की कोई कमी है तो संबंधित विभाग से तालमेल करके इस कार्य को पूरा करें।

इस बैठक में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव तथा डीडीपीओ आशीष मान के अलावा विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook