Aaj Samaj (आज समाज), Women And Child Development, मनोज वर्मा,कैथल:
प्रदेश में जगह-जगह शराब के ठेके खोले जा रहे हैं, लेकिन बढ़ती आबादी के हिसाब से शिक्षा अधिकार अधिनियम के होते हुए नए स्कूल नहीं खोले ले जा रहे हैं। बल्कि वर्तमान में जो भी स्कूल हैं उन्हें ही कम छात्र संख्या व मर्जर के नाम पर बंद किया जा रहा है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दुहाई देने वाली सरकार बेटियों के ही स्कूल बंद कर रही है
यहां पर उल्लेखनीय है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दुहाई देने वाली सरकार बेटियों के ही स्कूल बंद कर रही है। यह बात आज जन शिक्षा अधिकार मंच के धरने व पड़ाव को संबोधित करते हुए जयप्रकाश शास्त्री ने कही। आज मंच का धरना 27वें दिन में प्रवेश कर गया और आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता बलवान सिंह जाटान ने की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के चलते शिक्षा का बंटाधार कर रही है। शिक्षा को बोझ समझते हुए अपनी जिम्मेवारी से किनारा करके प्राइवेट एवं धन्ना सेठों के हाथों में सौंपने की तयारी कर रही है। इससे आम जनता और गरीब जनता अपने ब‘चों को पढ़ा नहीं पाएगी।
सरकारें यही चाहती है कि युवा पीढ़ी अनपढ़ रह जाए। यदि वे पढ़ नहीं पाए तो सरकारों से रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार व जन सेवाओं के मुद्दों पर सवाल नहीं कर पाएंगे। किसान सभा के नेता महेंद्र सिंह व रिटायर्ड कर्मचारी नेता रामनिवास शर्मा, शमशेर चहल,जयपाल ने भी कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा विरोधी कार्रवाइयों को वापिस ले तथा जनतंत्र में जनहित के मुद्दों को उठाने वाले शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज राजद्रोह के केस को वापस ले।
उन्होंने कहा कि ऐसा ना होने पर जन शिक्षा अधिकार मंच 16 जुलाई को कैथल में महिला एवं बाल विकास मंत्री के कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन करने पर विवश होगा। इससे पहले कलायत एवं कैथल विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं भी की जाएंगी । आज के कार्यक्रम में जय भगवान, ईश्वर, सतवीर सिंह, आभेराम,हजूर सिंह,सुरजीत व अन्य बहुत से किसान एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Kavad Yatra : कांवड़ यात्रा में आईडी कार्ड से ही मिलेगी एंट्री, डीजे साउंड के लिए नियम तय : उपायुक्त अनीश यादव
Connect With Us: Twitter Facebook