आज समाज डिजिटल, जालंधर
शहर में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। वे कहीं भी वारदात को अंजाम देकर सफलता से फरार हो जाते हैं। रविवार को भी इन अपराधियों ने पुलिस नाके से कुछ ही दूरी पर वारदात को अंजाम देते रविवार दोपहर लाल रतन सिनेमा के पास डीएलएफ मॉल के सामने व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंक कर लुटेरे उनकी पत्नी की सोने की चेन झपट ले गए। जब पीड़ितों ने बदमाशों का पीछा करना चाहा तो उन्होंने गोली चलाकर दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि जिस जगह वारदात हुई उसके कुछ दूरी परे पुलिस का नाका लगा हुआ था। वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है।