हत्या कर सूटकेस में बंद कर फेंका गया शव
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिले के कस्बे सांपला में आज सुबह सूटकेस में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अंदेशा है कि हत्या करने के बाद शव को सुटकेस में बंद करके फेंका गया है। पुलिस ने महिला की गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जाहिर की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को किसी राहगीर ने बस स्टैंड की दीवार के पास पड़े एक काले रंग के सूटकेस को देखा और उसकी संदिग्ध स्थिति को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को कब्जे में लेकर जब खोला गया तो उसमें एक महिला का शव मिला।

22 साल के करीब मृतका की उम्र

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया, जिसने सबूतों को इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 22 साल बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस वहां किसने रखा। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई होगी और पहचान छिपाने के लिए शव को यहां फेंका गया होगा।

ये भी पढ़ें : NXT Conclave Live Updates: आईटीवी नेटवर्क नेता नहीं नीति सेंट्रिक, नया ट्रेंड सेट किया : पीएम मोदी