Haryana News: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला ने मेडिकल करवाने से किया इनकार

0
90
Haryana News: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला ने मेडिकल करवाने से किया इनकार
Haryana News: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला ने मेडिकल करवाने से किया इनकार

अध्यक्ष बडौली पर आरोप साबित करना होगा मुश्किल
डेढ़ साल बाद दी शिकायत, सीसीटीवी फुटेज भी नहीं
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली पर हिमाचल की एक महिला ने गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। बडौली के अलावा सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप करने का आरोप है। हिमाचल के कसौली में गैंगरेप की एफआईआर तो हो गई लेकिन इसे साबित करना हिमाचल पुलिस के लिए मुश्किल होता जा रहा है।

इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि जिस महिला ने गैंगरेप के आरोप लगाए, वह मेडिकल करवाने से ही मुकर गई। परवाणु की डीएसपी मेहर पंवर ने कहा कि गैंगरेप के आरोप लगाने वाली महिला से हमने मेडिकल करवाने को कहा था। मगर, उसने इनकार कर दिया। गैंगरेप साबित करने के लिए यही पुलिस के पास सबसे बड़ा सबूत होना था।

529 दिन बाद दर्ज कराई शिकायत

वहीं महिला ने एफआईआर भी 529 दिन बाद दर्ज कराई गई। महिला ने कहा कि उसके साथ 3 जुलाई 2023 को गैंगरेप हुआ। महिला ने इसकी शिकायत 13 दिसंबर 2024 को दर्ज कराई। महिला के मुताबिक उसका गैंगरेप कसौली के होटल रोज कॉमन में हुआ। यह होटल हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन का है। गैंगरेप का केस दर्ज करने के बाद पुलिस सीधे होटल पहुंची।

पुलिस उस दिन यानी 3 जुलाई 2023 की सीसीटीवी फुटेज देखना चाहती है। जिससे इन सबकी मौजूदगी के सबूत मिल सके। हालांकि होटल में कहा गया कि यहां सिर्फ 45 दिन की फुटेज ही रहती है। पुलिस ने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन अब उन्हें भी कुछ याद नहीं।

अभी तक नहीं मिला कोई ठोस सबूत

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जब मौके से सबूत नहीं मिले तो वह पीड़ित महिला और दोनों आरोपियों, मोहन बड़ौली व रॉकी मित्तल को लेकर होटल गए। वहां भी उनसे पूछताछ की गई। हालांकि अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है।

ये भी पढ़ें : सीआईडी करेंगी हरियाणा में एमबीबीएस परीक्षा में हुए घोटाले की जांच