Karnal News: करनाल में पति की बेवफाई से परेशान महिला ने निगला जहर, मौत

0
92
Karnal News: करनाल में पति की बेवफाई से परेशान महिला ने निगला जहर, मौत
Karnal News: करनाल में पति की बेवफाई से परेशान महिला ने निगला जहर, मौत

पड़ोस की ही महिला के साथ पानीपत में रहता था पति
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक गांव में महिला ने अपने पति की बेवफाई से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जार रहा है कि महिला का पति पड़ोस की ही एक महिला के साथ पानीपत में रहता था। जब भी वह अपनी पत्नी के पास आता तो उसके साथ मारपीट करता था। अरोपी बच्चों के साथ भी मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर पत्नी के जानलेवा कदम उठाया।

घटना की सूचना के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच शुरू कर दी। मृतका की सास ने बताया कि उसकी बहू घर खर्च चलाने के लिए मजदूरी करती थी, वहीं बेटा अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। इतना ही नहीं, दूसरी पत्नी ने कई बार घर आकर झगड़ा किया और उसे घर से निकलने की धमकी दी।

10 साल पहले हुई थी शादी

गांव शेखपुरा पुलिया निवासी मृतका रेखा की सास लाजवंती ने बताया कि करीब 10 साल पहले रेखा की उसके बेटे संजय के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही बेटा पड़ोस की एक महिला के साथ पानीपत रहने लगा। अब उसने दूसरी शादी कर ली थी या सिर्फ लिव-इन में रह रहा था, इसका कोई ठिकाना नहीं। जब भी वह अपने असली घर लौटता था, तो अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ मारपीट करता था।

पति को घर आने के लिए किए कई बार फोन

लाजवंती ने बताया कि उनका बेटा संजय पिछले एक हफ्ते से घर नहीं आ रहा था। उनकी बहू बार-बार उसे फोन कर रही थी, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था। इस बेरुखी से वह अंदर ही अंदर टूट चुकी थी। आखिरकार, उसने कल सुबह 10 बजे जहर खा लिया।

जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने उसे तुरंत करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। रेखा की दो मासूम बेटियां। जिनके सिर से मां का साया उठ चुका है।

ये भी पढ़ें : Donald Trump के निमंत्रण पर अगले सप्ताह अमेरिका जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी