Woman Troubled by Miscreants Warns of Self Immolation: दबंगों से परेशान महिला ने परिजनों सहित आत्मदाह की दी चेतावनी

0
570
Woman Troubled by Miscreants Warns of Self Immolation

ललित जिंदल, सोहना :

Woman Troubled by Miscreants Warns of Self Immolation: सोहना खण्ड के गांव सिलानी की महिला ने परिजनों समेत आत्मदाह किये जाने की चेतावनी दी है। पीड़ित महिला ने दबंगों द्वारा पैतृक जमीन को हड़पने का आरोप लगाया है तथा उसके परिजनों पर कई बार जानलेवा हमला किये जाने की बात भी कही है।

Read More : Accused Arrested With 2 Crore Intoxicants: दो करोड़ के नशा सहित आरोपी गिरफ्तार

एक वर्ष से दबंगों की तानाशाही के शिकार Woman Troubled by Miscreants Warns of Self Immolation

गाँव सिलानी की रहने वाली वृद्ध महिला धर्मवती पत्नी मामराज के परिजन गत करीब एक वर्ष से दबंगों की तानाशाही के शिकार हैं। जिनके परिजनों पर एक साल में तीन बार जान लेवा हमला हो चुका है।

बताया जाता है कि दबंग उसकी पैतृक भूमि को जबरन कब्जा करके हड़पने की फिराक में हैं। जो गांव में स्थित गौ शाला के साथ लगती है। जिसपर कई बार जेसीबी भी चलाई गई है। दबंग कई बार जानलेवा हमला भी कर चुके हैं।

Read More : Night Domination Campaign of Police: 948 वाहनों को किया चेक, 66 के चालान व 3 इंपाउंड किए

कई बार जानलेवा हमला करने का अरोप Woman Troubled by Miscreants Warns of Self Immolation

गत 8 दिसम्बर को उसके परिजनों पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें उसको तथा बेटी को गंभीर चोटें लगी हैं। तथा बेटी का पैर तोड़ दिया गया है। उक्त मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर को कर दी है। परंतु दबंगों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav अदम्य शौर्य और स्वाभिमान की कहानी है विजय दिवस

दबंगों के रसूख राजनेताओं से Woman Troubled by Miscreants Warns of Self Immolation

पीड़ित महिला व उसके परिजनों ने आत्मदाह किये जाने की चेतावनी दी है। महिला ने बताया कि दबंगों के रसूख राजनेताओं से है। जिसके कारण पुलिस प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने अपने परिजनों के साथ आत्मदाह करने की धमकी दी है।

Also Read : Saraswati High School Kadasan में राष्ट्र निर्माता पुरस्कार समारोह का हुआ आयोजन

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी Woman Troubled by Miscreants Warns of Self Immolation

सोहना सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार बताते हैं कि महिला ने अभी तक भी कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

Read Also: Fetal Sex Screening Gang on Remand for 2 Days: भ्रूण लिंग जांच करने वाला गिरोह 2 दिन के रिमांड पर

Read Also: BMS Student Kidnapped in Jind: बीएमएस छात्र का कार सवार ने किया अपहरण

Connect With Us: Twitter Facebook