महिला ने बहू के मायके वालों से बताया जान माल का खतरा

0
235
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। हुडा सेक्टर 11 निवासी सुमन जैन पत्नी स्व. सुकेश ने थाना सेक्टर 12 एसएचओ को दी शिकायत में बताया कि उसके पति सुरेश जैन की 2 साल पहले मौत हो गई थी। उसका एक बेटा है अपूर्व जैन और एक बेटी है अक्षिमा। सुमन ने बताया कि उसके बेटे अपूर्व जैन की शादी कोमल पुत्री सुभाष गर्ग निवासी सीवन मंडी कैथल के साथ हुई थी। उसके बेटे अपूर्व ने 23 मई 2022 को अपनी पत्नी कोमल, ससुर सुभाष, सास राज, फूफा विनोद, विनोद के लड़के प्रशांत से तंग आकर आत्महत्या कर ली। सुमन ने बताया कि उसके बेटे की मौत के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं।

बेटे पर बहु के मायके आकर रहने का बनाते थे दबाव

बेटे की बहू कोमल व उसके परिवार वाले उसके अपूर्व को पैसे के लिए बार-बार तंग करते थे और कहते थे कि अपना मकान कोमल के नाम करवा कर सीवन मंडी में जाकर रहने लग जाओ। सुमन ने बताया कि वो अपने बेटे की मौत के कारण बहुत ज्यादा परेशान है और 29 मई को उसके बेटे की क्रिया थी, जिसमें उसकी बेटी अक्षिमा, दामाद अंकित बेटी के सास – ससुर सब आए हुए थे और क्रिया में उसकी बहू कोमल के मां-बाप, फूफा, विनोद, विनोद के लड़के भी आए हुए थे।  क्रिया में हमारे ऊपर दबाव डालने के लिए बहू कोमल के मां-बाप 20 -30 आदमी और भी लेकर आए थे। क्रिया करीब दोपहर तीन बजे होने वाली थी।

दामाद के साथ की मारपीट

उसी वक्त कोमल ने सभी के सामने बेटी अक्षिमा के ससुर को थप्पड़ मारा। कोमल के मां-बाप, फूफा व उनके साथ आए हुए आदमी उनके ऊपर नाजायज दबाव बनाने लगे उन्हें आज ही 25 लाख रुपए दो। जिस मकान में मैं रहती हूं वह मकान मेरे नाम करवाओ, कोमल को गहने दो। सुमन ने कहा कि मेरे बेटे की क्रिया तो हो जाने दो। इसी बीच दामाद अंकित को विनोद व उसके लड़के,  कोमल के पिता उनके साथ आए करीब 10 आदमियों ने पीटना शुरू कर दिया। उसकी गर्दन पर मुक्के मारे और गाली गलौज करने लगे। उस पर जानलेवा हमला किया। यह सब लोग कहने लगे कि अंकित व उसका पिता श्यामलाल कोमल को पैसे व प्रॉपर्टी नहीं देने देते, इसलिए अंकित को मारेंगे।

सख्त कार्रवाई की मांग

सुमन ने बताया कि मेरे बेटे अपूर्व ने पिछले 2 साल में जो कुछ भी कमाया है, वो सब कोमल उसके मां-बाप ले गए। इन लोगों ने मेरे दामाद की सोने की चैन और बेटी के कानों के टॉप्स भी जबरदस्ती छीन लिए। अपूर्व ने इन लोगों की वजह से ही आत्महत्या कि है। सुमन ने कहा कि मुझे उन लोगों से जान माल का खतरा है। यह लोग मुझ पर, मेरे दामाद अंकित व मेरी बेटी अक्षिमा पर जानलेवा हमला कर सकते हैं। सुमन ने मांग की इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें : नगर परिषद में दलाली करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे नप अधिकारी:सुधा