Woman Thief Caught पुलिस ने 8 माह बाद गहने चुरानी वाली महिला को तहाड़ जेल के सामने दबोचा

0
317
Woman Thief Caught

सामान बरामदगी के लिए तुर्कमान गेट पुलिस जाएगी जबलपुर Woman Thief Caught

आज समाज डिजिटल,नई दिल्लीः

Woman Thief Caught: घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली शातिर चोरनी रानी उर्फ शकीला को तुर्कमान गेट चौकी की पुलिस ने आज तिहाड़ जेल गेट 1 के पास धर दबोचा। रानी 14 वर्ष की सजा काट रहे अपने बलात्कारी पति से मिलने आयी थी।(Woman Thief Caught)

करीब 8 माह पहले डॉक्टर शाईस्ता के गहने चुराकर हुई था फरार

रानी करीब आठ माह पहले पुरानी दिल्ली की मशहूर डॉक्टर शाईस्ता नीलोफर के सोने व हीरे के आभूषण चुरा(Thief ) कर फरार हो गई थी। उसके मोबाइल नंबर के सहारे पुलिस ने उसका पीछा किया।(Woman Thief Caught) लेकिन कुछ समय बाद रानी ने अपने उस फोन नंबर को कुछ दिन बाद इस्तेमाल बन्द कर दिया। इस बीच पुलिस को पता चला कि रानी अपने पति से मिलने तिहाड़ जेल आती है। तुर्कमान गेट चौकी के इंचार्ज अमित त्यागी को सूचना मिली कि 6 अप्रैल को वह अपने पति से मिलने आ रही है।

आरोपी ने गुनाह कबूला

पूरी टीम तैनात की सुबह से चोरनी का इंतेजार कर रही पुलिस टीम ने करीब बारह बजे उसे तिहाड़ जेल के गेट नंबर एक के पास देखा उसे घेर(Caught) लिया और महिला कांस्टेबल भारती ने उसे पुलिस हिरासत में ले लिया। उस समय साथ मे पुलिस कर्मी सुरेश और सहायक सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह व अन्य मौजूद थे। पुलिस ने चोरनी का मेडिकल करने के बाद अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। चोरनी ने मन की उसने सोने के चार कड़े , तीन अंगूठियां सोने व हीरे की तथा एक हाथ घड़ी चोरी की थी। उसने बताया कि चोरी का सामान जबलपुर में उसकी बहन के पास मौजूद है।

Read Also: प्रापर्टी आईडी में गलती ठीक कराने के लिए हर वार्ड में लगेंगे कैंप: हजपा पार्षद Camp to Get Property ID Corrected

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP