Woman Suicide by Hanging
आज समाज डिजिटल,गाजियाबाद:
Woman Suicide by Hanging: खोड़ा के संगम पार्क में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान पति काम पर गया हुआ था। पड़ोसियों ने महिला के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पड़ोसियों ने पुलिस व पति को दी मामले की सूचना Woman Suicide by Hanging
मूल रूप से बिहार की रहने वाली 23 वर्षीय पूजा पति जितेंद्र संग खोड़ा के संगम पार्क में किराए पर रहतीं थीं। उनका पति जितेंद्र पुताई व मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। हर दिन की तरह जितेंद्र शुक्रवार सुबह को भी काम पर गया था। दोपहर में पूजा ने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने पुलिस व पति को मामले की सूचना दी। खोड़ा थाना प्रभारी ब्रिजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि मृतका के दो लड़के व एक तीन साल की बेटी है। महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया है। पेास्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल कोई शिकायत मामले में नहीं मिली है।
Read Also : गांव के जोहड़ के पास एक पेड़ से फांसी पर लटका मिला शव: Dead Body Found Hanging From Tree
Read Also : स्वाति नैन को मिला जल शक्ति मंत्रालय का वाटर हीरो अवार्ड: Water Hero Award