Woman set herself on fire with 18-month-old son, both dead18 माह के बेटे के साथ महिला ने लगाई खुद को आग, दोनों की मौत

0
215

जालौन (उप्र), एजेंसी। जालौन जिले के माधवगढ़ क्षेत्र में सोमवार को हृद्यविदारक घटना हुई। एक कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने अपने छोटे से बच्चे को लेकर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने 18 माह के बेटे को गोद में लेकर आग लगा ली। इस वारदात में दोनों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अवधेश सिंह ने बताया कि माधवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मडोरी गांव में लोकेंद्र सिंह की पत्नी सरोज ने दोपहर में अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में बैठाया और खुद तथा बच्चे पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली। घटना के वक्त घर में और कोई नहीं था। महिला को आग की लपटों में घिरा देखकर पड़ोसियों ने पहुंचकर आग बुझाई और गंभीर अवस्था में घायल सरोज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान रास्ते में सरोज और उसके बेटे ने दम तोड़ दिया। सरोज के पति लोकेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। बहरहाल, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।