Woman seen riding a bicycle naked in the harsh winter in London: लंदन में कड़ाके की ठंड में नग्न होकर साइकिल चलाती दिखी महिला, जानिए क्या है कारण…

0
638

कुछ लोग हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश में लगे रहते हैं। वह किसी तरह से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहतेहैं जिसके लिए कुछ अजीबों गरीब चीजें करते हैंजो साधारणत: लोग करना नहीं पसंद करते हैं। आइए आपको एक ऐसी ही लड़की की खबर बतातेहैंजिसने लोगों का ध्यान खींचने के लिए अपने कपड़ेउतारकर साइकिल चलाई। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़रही है। इस कड़ाके की सर्दी में जब लोग कपड़ों से लद कर बाहर निकलतेहैंकि उन्हें ठंड न लग जाए तो एक महिला नग्न होकर सड़क पर साइकिल चलाती दिखी और ऐसा वह अपने पूरे होशो हवास में कर रही थी। दरअसल वह लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करना चाहती थी। उसने 10 मील की दूरी तक नग्न होकर साइकिल चलाई। दरअसल वह ऐसा करके मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए फंड एकत्रित करना चाहती थी। मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण आए दिन लोग आत्महत्या जैसा गंभीर कदम तक उठा लेते हैं। दुनिया में कई ऐसे संगठन हैं, जो लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर काम करते हैं। लेकिन इसके लिए धन जुटाना एक बड़ी चुनौती रही है। ब्रिटेन में एक महिला को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर हो रहे काम में योगदान देने की इच्छा जगी, तो उसने कुछ अलग ही तरीका अपनाया और लंदन के आसपास करीब 10 मील तक कड़ाके की ठंड में नग्न अवस्था में साइकिल चलाकर इसके लिए धन जुटाने का प्रयास किया। यह महिला केरी बार्न्स हैं, जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के लिए हो रहे काम में योगदान देने को धन जुटाने के लिए कड़ाके की सर्दी में लंदन की सड़कों पर नग्न अवस्था में साइकिल चलाई।