हैवानियत की हदें फिर पार, चलती कार में महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर बाहर फेंकी 10 महीने की बेटी, मौत

0
407
Woman Molested in Taxi Car

आज समाज डिजिटल, Woman Molested in Taxi Car : हैवानियत की हदें इस कद्र पार हाे रही है कि जैसे रूह ही मर गई है। मुंबई से सटे पालघर में एक ऐसी घटना हुई है जिसको सुनकर हर कोई सिहर उठेगा। यहां पालकर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर गुजरात जा रही कार में एक महिला से छेड़छाड़ की गई।

महिला के हाथ में उसकी 10 महीने की बच्ची भी थी। लेकिन जब महिला ने छेड़छाड़ कर रहे आरोपियों को उसे हाथ लगाने से मना किया तो आरोपियों ने उसकी 10 महीने की बच्ची को चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया। अपनी नन्ही सी बेटी को बचाने के लिए महिला भी चलती कार से कूद गई जिससे उसे तो गंभरी चोटें आई ही हैं बल्कि उसकी 10 महीने की बच्ची की भी मौत हाे गई है। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है और गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ लिया है। (Maharashtra Palghar News)

जानकारी के मुताबिक महिला सवारी गाड़ी (कार) से वाड़ा तहसील में पेल्हार से पोशेरे लौट रही थी। महिला के मुताबिक, उसी सीट के पीछे बैठ व्यक्ति उसे बार-बार गलत तरीके से छू रहा था। महिला का आरोप है कि गाड़ी में उसके पीछे वाली सीट पर 3 लोग बैठे थे जिनमें से एक व्यक्ति उसे बार बार हाथ लगा रहा था।

जब उसे छूने से मना किया था, उनमें से किसी एक ने उसकी बेटी को गोद से लेकर खिड़की से बाहर फेंक दी। महिला को कुछ समझ ही नहीं आया कि क्य हो गया? आनन-फानन में महिला ने भी अपनी नन्ही सी बच्ची को बचाने के लिए गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे उसे भी चोटें आई हैं। लेकिन इस घटना में उसकी बच्ची न बच सकी। (Ten Month old Girl Died) घटना के बाद सोनाक्षी को नालासोपारा के हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया। 

पीड़िता ने 3 बार बदला बयान (Woman Molested in Taxi Car)

घटना की शिकायत पालघर में मांडवी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि कार ड्राइवर विजय कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन पीड़ित महिला अपना बयान बार-बार बदल रही है। उसने 3 बार बयान बदला है, ऐसे में मामले की गहन जांच करने की आवश्यकता है। वह घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है। वहीं आरोपी विजय का कहना है कि छेड़छाड़ के दौरान सोनाक्षी की बेटी लावण्या उसके हाथ से फिसल गई थी।

पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि कार में पीछे 3 लोग बैठे थे। लेकिन यह नहीं पता कि किसने मेरी बेटी को बाहर फेंका, मुझे पता नहीं वो कौन थे। जहां उसने बताया कि गाड़ी में बैठने के महज 3 किमी बाद ही उसने छलांग लगा दी। 

छेड़छाड़ के दौरान कार में एकलौती महिला थी

गौरतलब है कि पीड़िता वाडा तालुका के पिंपलास गांव की रहने वाली है। पीड़िता के पति नालासोपारा के पेल्हार की एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़िता अपने पति से ही मिलने जा रही थी। पालघर में आने-जाने के लिए रोजाना ही लोग इस तरह कार में बैठते हैं। यहां पीड़िता दूसरी महिलाओं के साथ पालघर के मस्तान नाका जाने के लिए GJ15, PJ 1137 इको कार में बैठी थी। बाद में वे महिलाएं रास्ते मे उतर गईं।

जब यह घटना हुई, तब महिला कार में पुरुषों के बीच अकेली थी। विरार फाटा के पास कार में बैठे इस दरिंदे ने छेड़खानी शुरू की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसकी दस महीने की बच्ची को चलती हुई कार से फेंक दिया। इसके बाद पीड़िता ने खुद भी छलांग लगा दी। फिलहाल मांडवी पुलिस ने कार चालक विजय कुशवाह को पकड़ लिया है और केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : ईशान किशन ने धाकड़ अंदाज में जड़ा दाेहरा शतक, 126 गेंदों में बनाए नाबाद 200 रन

ये भी पढ़ें : बाजार में धमाल मचाने आ गया Vivo का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Vivo Y35 5G

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy M04 : सैमसंग लाई 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, इस दिन से भारत में शुरू होगी बिक्री

ये भी पढ़ें : बेडरूम की तस्वीरों से चर्चा में आई प्रिया आहूजा, ट्रोलर्स को दिया मुहं तोड़ जवाब

Connect With Us: Twitter Facebook