गांव बड़सीकरी के पास हुआ हादसा
Kaithal News (आज समाज) कैथल: चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाईवे पर गांव बड़सीकरी के पास एक कार की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक भी घायल हो गया। महिला अपने दोहते के साथ बाइक पर कोर्ट में आई थी। ड्राइवर के अचानक गाड़ी मोड़ने के कारण बाइक उसमें टकरा गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार फिरोजपुर के रेलवे पुलिस फोर्स के डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर की थी। कलायत पुलिस थाना के एसएचओ जय भगवान के मुताबिक अधिकारी ऋषिपाल गाड़ी में मौजूद थे। वह दिल्ली से फिरोजपुर ड्यूटी पर जा रहे थे। हादसे के बाद वह वहां से चले गए थे। मरने वाली महिला के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसका कोई बेटा नहीं है। एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। उसके साथ दोहता रहता था।

बडसीकरी की रहने वाली थी महिला

महिला कमला देवी (65) गांव बडसीकरी की रहने वाली थी। वह सिंघवाल निवासी दोहते गुरमीत के साथ पुरानी कोर्ट में गई थी। यहां उन्हें अपनी जमीन से संबंधित कोई एफिडेविट बनवाना था। वह एफिडेविट बनवाकर अपने दोहते के साथ वापस जा रही थी।

इसी दौरान नेशनल हाईवे पर कट पर अधिकारी की गाड़ी के ड्राइवर ने एकदम से गाड़ी मोड़ दी। इससे बाइक कार से जा टकराई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जब उसको अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं घायल दोहते को अस्पताल में भर्ती करवाया।

शव परिजनों को सौंपा

कलायत थाना के प्रभारी जय भगवान ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर और अधिकारी घटनास्थल से निकल गए। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब ड्राइवर की तलाश कर रही है और जल्द उसे जांच में शामिल किया जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ, वह यूपी नंबर की थी।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज होगा दिल्ली सीएम नाम पर फैसला