Woman journalist shot dead for not leaving job: नौकरी नहीं छोड़ने पर महिला पत्रकार को मारी गोली

0
305

लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान की 27 वर्षीय एक महिला पत्रकार की हत्या उसी के पति ने कर दी। हत्या का कारण केवल यह था कि उसकी पत्नी नौकरी नहीं छोड़ रही थी। खास बात यह है कि पति खुद भी पत्रकार है। प्राथमिकी के अनुसार दंपति की शादी सात महीने पहले ही हुई थी लेकिन इसके बाद संबंध खराब हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दोस्त मोहम्मद ने बताया कि उरूज इकबाल उर्दू समाचार पत्र में काम करती थीं और सोमवार को जब वह किला गुज्जर सिंह स्थिति अपने कार्यालय में प्रवेश कर रही थीं तभी उनके पति दिलावर अली ने उन्हें सिर में गोली मार दी। इसके बाद इकबाल को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन वह नहीं बच पाईं। मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने पीड़ित के भाई यासिर इकबाल की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अली दूसरे उर्दू समाचार पत्र में काम करता है।