आज समाज डिजिटल,गाजियाबाद:
Woman Injured in Protest Against Robbery: साहिबाबाद के डीएलएफ में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन लूटने का प्रयास किया। बदमाशों को पकड़ने के दौरान महिला कुछ दूर तक बाइक से घिसटने के चलते चोटिल भी हो गईं। हालांकि बदमाश महिला से चेन में लगा लॉकेट, मोबाइल व पर्स लूटने में कामयाब रहे। पीड़िता ने मामले की साहिबाबाद थाने में शिकायत दी है।
महिला से हिम्मत दिखाते हुए पकड़ी बदमाशों की बाइक
डीएलएफ एफ दो में सुमन कुमारी परिवार संग रहती हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को घर के पास स्थित खुराना अग्रवाल स्वीट के सामने अपने बच्चों का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए। उनके गले में सोने की चेन, मोबाइल व पर्स लूटने का प्रयास करने लगे। पीड़िता ने तत्काल बदमाशों की बाइक पकड़ ली। उन्होंने चिल्लाते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए मदद मांगी।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
वह बाइक के साथ कुछ दूरी तक घिसटकर भी चली गईं।(Woman Injured in Protest Against Robbery) जिससे उनकी कोहनी में भी चोट आ गई। बदमाश उनके गले से सोने की चेन में लगा लॉकेट, मोबाइल व पर्स लूटने में कामयाब रहे। जबकि उन्होंने सोने की चेन लुटने से बचा ली। पीड़िता के मुताबिक एक तौले का लॉकेट था। उन्होंने वारदात घटनास्थल के सामने दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद होने की जानकारी देते हुए साहिबाबाद थाना पुलिस से शिकायत की है। साहिबाबाद थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कराई जा रही है।
Read Also: सतीश चोपाल समेत 11 बने यमुनानगर व्यापार कल्याण बोर्ड के मेंबर: Yamunanagar Welfare Board Member