Woman health worker dies in Gurugram in suspicious condition; Corona vaccine on 16: गुरुग्राम में संदि ग्ध हालत में महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौत, 16 को लगा था कोरोना का टीका

0
197

गुरुग्राम। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए अब दुनिया को वैक्सीन मिल गई हैलेकिन कुछ जगहों सेघटनाएं सामने आ रही हैं। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की संदि ग्ध हालत में मौत हो गई। इस स्वास्थ्यकर्मी को 16 जनवरी को ही कोरोना केवैक्सीन लगी थी। महिला को कोरोना वैक्सीन लगी थी। स्वास्थ्यकर्मी के परिजनों ने आरोप लगाया है कोरोना की वैक्सीन के बाद महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग की महिला स्वास्थ्य कर्मचारी की शुक्रवार सुबह अचानक संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए न्यू कॉलोनी थाने में शिकायत दी है। परिजनों की शिकायत के बााद पुलिस द्वारा महिला का पोस्टर्माटम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया गया है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा।मृतक महिला के पति लाल सिंह सरोहा ने बताया कि उनकी पत्नी राजवंती (55) भांगरोला स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में बतौर महिला हेल्थ विजिटर तैनात थीं। 16 जनवरी को उन्हें पीएचसी पर ही कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी। परिजनों के मुताबिक महिला को इसके पहले कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं थी।