Woman hangs herself in PGI मानसिक रूप से परेशान महिला ने पीजीआई में लगाया फंदा

0
406
Woman hangs herself in PGI
आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Woman hangs herself in PGI: रोहतक जिले में स्थित पीजीआई अस्पताल के वार्ड 13 में एक 40 वर्षीय महिला ने फांसी लगा ली है। महिला मानसिक रूप से परेशान होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराई गई थी, लेकिन यहां रात में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। मौके पर आई पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है रोहतक के आर्यनगर निवासी दिलबाग की 40 वर्षीय बेटी मोनिका पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।

वार्ड 13 में उठाया आत्मघाती कदम Woman hangs herself in PGI

उसे मेंटल रोगी वार्ड-13 में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार रात उसने वार्ड के बाथरूम में अपने दुपट्टे से ही फांसी लगा ली। अन्य रोगियों को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। थाना पीजीआई पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया महिला ने किन कारणों से फांसी लगाई है, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं परिजन इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है। अस्पताल प्रशासन से वारदात से पहले महिला की गतिविधियों की जानकारी ली है। मामले में पीजीआई थाना एसएचओ इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम का कहना है कि जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।