Woman Gives Birth To Three Children Simultaneously : एनसी मेडिकल कॉलेज में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म

0
171
Woman Gives Birth To Three Children Simultaneously

Aaj Samaj (आज समाज),Woman Gives Birth To Three Children Simultaneously, पानीपत :करिश्मा कुदरत का देखने को मिला मंगलवार को एनसी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल इसराना में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। चिकित्सकों के अनुसार तीनों बच्चे स्वस्थ व सुरक्षित है जिनमें दो लड़के व एक लड़की बताई गई है। महिला द्वारा एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने से दिन भर कौतूहल का विषय बना रहा। एनसी मेडिकल कॉलेज की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अटावला वासी आशीष अपनी पत्नी मोनित को सोमवार को दोपहर प्रसव के दौरान डिलीवरी कराने के लिए एनसी मेडिकल हॉस्पिटल ले कर आया था। दाखिल होने के करीब चौबीस घण्टे बाद मोनित ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया जिनमें दो लड़के व एक लड़की बताई गई है। डिलीवरी ऑपरेशन से की गई है। डॉ स्वर्णिमा ने बताया कि डिलीवरी के बार तीनों बच्चे व मां स्वस्थ है। एक साथ परिवार में तीन बच्चों की किलकारी गूंजने से आशीष खुश है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आशीष को बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। सफल ऑपरेशन होने पर कॉलेज प्रबंधन डीवी गुप्ता, भूषण गुप्ता, विजय गुप्ता ने ऑपरेशन में लगी चिकित्सकों की टीम मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ नजीर अहमद पंडित, डॉक्टर हरजिंदर, डॉ स्वर्णिमा, डॉ पाहुजा व राजेंद्र सिंह की पीठ थपथपाई है।

 

Woman Gives Birth To Three Children Simultaneously