गुरदासपुर : महिला ने चार बच्चों को एकसाथ दिया जन्म, अस्पताल में इलाज के बाद मिली छुट्‌टी

0
465
गगन बावा, गुरदासपुर:
बाबा गुरदित्त सिंह कलसी अस्पताल में 15 अगस्त को समय से पहले जन्म लेने वाले चार बच्चों को दाखिल कराया गया था, वीरवार को सभी को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया। सभी बच्चों का जन्म सातवें माह में ही हो गया था और इनका वजन 700 से 1100 ग्राम तक था। समय से पहले पैदा होने के कारण बच्चे सभी पक्ष से कमजोर थे। डा. गुरखेल सिंह कलसी के नेतृत्व में अस्पताल की पूरी टीम बच्चों की देखरेख में जुट गई।
इस दौरान बच्चों को सांस वाली मशीन पर रखना पड़ा और दूध देने के दौरान अत्यंत सावधानी बरतते हुए इलाज जारी रखा गया। आंखों व कानों की सक्रीनिंग के लिए डा. राजन अरोड़ा और रणबीर सिंह कलसी हियरिंग एंड स्पीच सेंटर विंग ने जिम्मेदारी निभाई। इलाज के दौरान बच्चों को रक्त चढ़ाने की भी जरूरत पड़ी। खास बात यह है कि चारों बच्चे मेल हैं।
बच्चों का जन्म बटाला के डा. कुलजीत सिंह के नूर अस्पताल में हुआ था। उन्होंने भी बच्चों के इलाज के दौरान पूरी तरह से तालमेल बनाए रखा। अब सभी बच्चों को पूरी तरह से स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। छुट्‌टी देते समय डा. गुरखेल सिंह कलसी, डा. कुलजीत सिंह, डा. राजन अरोड़ा, बच्चों के रिश्तेदार, रणबीर सिंह स्पीच अंड हियरिंग सेंटर के इंचार्ज अवतार सिंह, लेबोरेटरी, पैरा मेडिकल स्टाफ, डा. कंवरदीप कौर, डा. रजनी महाजन, कर्ण कलसी आदि मौजूद थे। बच्चों के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि अस्पताल में बच्चों का इलाज बहुत ही सही ढंग से किया गया।