महिला को बचाने के लिए नहर में कूदा बेटा भी पानी में बहा, तलाश जारी
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के गांव मिर्जापुर से गुजर रही एसवाईएल में डूूबने से एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान महिला को डूबते देख उसके बेटे ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। जिस कारण उसका बेटा भी पानी में बह गया। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। महिला हवन की राख को पानी में प्रवाहित करने के लिए नहर पर गई थी।
मृतक महिला की शिनाख्त राजबाला निवासी मिजार्पुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गौरव (28) अपनी माता राजबाला के साथ 15 दिन पहले कनाडा से अपने घर आया हुआ था। उन्होंने घर की शान्ति के लिए हवन कराया था। हवन की राख प्रवाहित करने के लिए मां-बेटा एसवाईएल नहर के पास आए थे। नहर में राख प्रवाहित करते हुए महिला का पांव फिसल गया और वह नहर में गिर गई। शोर मचाने पर अपनी मां को बचाने के लिए गौरव ने भी नहर में छलांग लगा दी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
सूचना पाकर गोताखोर और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। नहर से महिला का शव बरामद हो गया, मगर युवक की तलाश जारी है। गोताखोरों ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार