पति की मौत होने पर देवर से की थी महिला की शादी
Palwal News (आज समाज) पलवल: जिले के गांव चांदहट मे रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। महिला तीन बच्चों की मां थी। करीब चार साल पहले महिला के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से महिला की शादी उसके देवर से कर दी गई थी। महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं महिला के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचे मृतका के भाई बॉस मोहल्ला पलवल निवासी सन्नी ने बताया कि उसकी बहन पूजा चांदहट गांव में शादीशुदा थी। पूजा के पति की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद करीब चार वर्ष दोनों पक्षों की रजामंदी से पूजा की शादी उसके देवर धर्मेंद्र के साथ कर दी थी।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
सन्नी ने बताया कि मंगलवार को उसकी बहन पूजा की उसके घर फोन से बात हुई थी और वह ठीक-ठाक दी। लेकिन अगले ही दिन उसकी बहन की मौत हो गई। उन्होंने शक है कि उसकी बहन की हत्या की गई है। जिसके लिए उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को फोन कर पुलिस बुला लिया। चांदहट थाना के जांच अधिकारी अमित कुमार ने मृतका के भाई सन्नी के बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 साल की सर्विस वाले कर्मचारी होंगे पक्के