Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : डाहर में सोमवार दोपहर बीमारी से पीड़ित एक महिला द्वारा दवाई के धोखे में दवा के पास रखा जहरीला पदार्थ निगलने महिला की तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने महिला को पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। उपचार के दौरान महिला की सोमवार रात मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर मृतका का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर दफा 174 की कार्यवाही की है। मृतका के बेटे संदीप वासी डाहर ने पुलिस को बताया कि उसकी माँ संतोष 54 वर्षीय खांसी से परेशान थी। उसकी माँ ने खांसी की दवा के पास रखा जहरीला पदार्थ दवा के धोखे में निगल लिया। तबियत बिगड़ने पर जिसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। उपचार के दौरान उसकी माँ की मौत हो गई।