मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या कर शव ट्रैक पर फेंकने का आरोप
Charkhi Dadri News (आज समाज)चरखी दादरी: ढाणी फाटक पर रेलवे लाइन पार करते समय एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया।

सूचना मिलने पर भिवानी से मृतका के मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे भी और उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की बात कही। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान दादरी शहर के शंकर कालोनी निवासी करीब 42 वर्षीय प्रीती बंसल के रूप में हुई है।

भतीजे को सामान दिलाने बाजार गई थी प्रीती

जानकारी अनुसार बीती शाम को प्रीती बंसल करीब 8 वर्षीय अपने भतीजे को कुछ सामान दिलाने के लिए बाजार गई थी। जब वह ढाणी फाटक पर रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी तो उस दौरान पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर दादरी जीआरपी चौकी प्रभारी सुशील कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया। जहां रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।

मायके व ससुराल पक्ष के लोगों में हुई बहस

शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए मृतका प्रीती के ससुराल पक्ष के लोगों के अलावा भिवानी से उसके मायके पक्ष के लोग भी आए हुए थी। इस दौरान उसके मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या के आरोप लगाते हुए कहा कि उसको मारकर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका है। जिसके चलते कहासुनी हो गए और देखते ही देखते मामला बढ़ा गया और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई।

विवाद को बढ़ता देख पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया और हंगामा कर रहे लोगों को सिविल अस्पताल पुलिस चौकी के अंदर लेकर गए। जिसके बाद मामला शांत हुआ। बाद में पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों ने जो बयानों के आधार पर की कार्रवाई

जांच अधिकारी दादरी जीआरपी चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि बीती शाम को उनको सूचना मिली थी एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो ट्रेन वहां रुकी हुई थी और लोको पायलट ने बताया कि रेलवे लाइन क्रॉस करते समय महिला चपेट में आई है। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतका के पति मुकेश के बयान दर्ज कर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। परिजनों ने जो बयान दिए हैं उसके आधार पर कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सभी मेडिकल कॉलेजों की आंसर शीट होंगी चेक