Woman Died During Delivery: महेंद्रगढ़ के चिरायु हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत

0
221
प्रसव के दौरान महिला की मौत
प्रसव के दौरान महिला की मौत

Aaj Samaj, (आज समाज),Woman Died During Delivery ,दिल्ली,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के चिरायु हॉस्पिटल में बीती रविवार रात को डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों व स्टॉफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर अस्पताल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने किया अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला के देवर विशाल कुमार ने पुलिस कोदी शिकायत में बताया कि वह गांव पाली का निवास है। उसकी भाभी शालू को बच्चा होना था। जिसके लिए उन्होंने 108 पर कॉल की। एंबुलेंस गांव पाली में आई और शालू व परिवार वाले उसे नागरिक अस्पताल में बीती 22 अप्रैल को सुबह लेकर आए। तब शालू बिल्कुल ठीक थी। दोपहर लगभग 2:30 बजे उसकी भाभी की तबीयत खराब हुई, तब अस्पताल स्टाफ ने कहा और कहीं ले जाओ।

परिजनों ने की डाक्टर की डिग्री व अस्पताल की जांच करने की मांग

परिवार वाले महेंद्रगढ़ के चिरायु हॉस्पिटल में शालू को लेकर आए। वहां डॉक्टर ने कहा कि जल्दी ऑपरेशन नहीं करवाया तो जच्चा-बच्चा की जान को खतरा हो सकता है। परिवार ने ऑपरेशन के लिए हां कर दी और पैसे भी जमा करवा दिया। ऑपरेशन से शालू को बच्चा हुआ। रात को इंजेक्शन लगाए गए और कुछ दवाइयां दी गईं। उसके बाद शालू की तबीयत खराब होने लगी।

शालू ने कहा कि मेरी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, मेरा जी निकलने वाला है। उसने खून की उल्टी की। अस्पताल के डॉक्टर, लेडी डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से इलाज के दौरान शालू की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल वाले प्राइवेट अस्पताल वालों से मिले हुए हैं। इसलिए इनकी डिग्रियां व अस्पताल की जांच की जाए।

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu: गाय का दूध, मां के दूध के समान अमृत है: राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू

यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Connect With  Us: TwitterFacebook