UP Police Encounter : खनन माफिया और यूपी पुलिस के बीच गोलीबारी में महिला की मौत, 4 पुलिसकर्मी नामजद

0
448
UP Police Encounter

आज समाज, डिजिटल UP Police Encounter : यूपी पुलिस और बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक महिला की मौत हो गई है। यह महिला भाजपा नेता की पत्नी थी। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने न केवल सड़क पर जाम लगाया बल्कि कुछ पुलिसवालों को भी बंधक बना लिया। इस झड़प में कई पुलिसवाले घायल हुए हैं। वहीं यूपी पुलिस का कहना है कि हम इस मामले में निष्पक्ष और कानूनी कार्रवाई करेंगे।

50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई थी पुलिस

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर यूपी पुलिस की टीम 50,000 रुपये के इनामी बदमाश और खनन माफिया को पकड़ने गई थी। खनन माफिया जफर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में था। शाम साढ़े 5 बजे पुलिस पकड़ने गई तो जफर ने गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई।

फार्म हाउस पर छिप गया आरोपी

पुलिस से बचने के लिए वह यूपी बॉर्डर क्रॉस कर उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर जिले में कुंडा थाने के गांव भरतपुर पहुंच गया। उसका पीछा करते हुए यूपी पुलिस की टीम भी भरतपुर पहुंच गई। बरेली जोन के ADG राजकुमार के मुताबिक बताया कि माफिया जफर भरतपुर में भाजपा नेता गुरताज सिंह के फार्म हाउस पर जाकर छुप गया। एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भुल्लर के फॉर्महाउस पर यूपी पुलिस के जवान सादे कपड़ों में थे।

भुल्लर की फैमिली ने पुलिसवालों को बदमाश समझा। लेकिन मुरादाबाद पुलिस टीम ने उन्हें अपने विश्वास में लिया और खनन माफिया जफर को अपने हवाले करने को कहा। लेकिन भुल्लर ने कहा कि लोकल पुलिस को बुलाओ।

Woman Shot Dead

तभी खनन माफिया वहां से भी भागने लगा तो पुलिस ने उसे देख लिया और फिर से गोलीबारी शुरू होगई। इसी दौरन भुल्लर की पत्नी गुरुजीत कौर (28 साल) ड्यूटी करके लौट रही थीं। उन्हें गोली लग गई। परिजन आनन-फानन उन्हें निजी डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

4 पुलिसकर्मी नामजद, 10-12 के खिलाफ केस दर्ज

परिजनों ने आरोप लगाया कि गुरजीत सहकारी समिति में लिपिक थीं। मुरादाबाद पुलिस ने गुरजीत की हत्या की है। इस घटना में उत्तराखंड के कुंडा थाने में मुरादाबाद के 4 पुलिसकर्मियों को नामजद किया और 10-12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

लोगों ने लगाया जाम

महिला की मौत के विरोध में गुस्साए स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उत्तराखंड पुलिस के सूत्रों के अनुसार, यूपी पुलिस ने दावा किया कि उनके तीन कर्मियों को गोली लगी है और उनमें से एक की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें : मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है : कार्तिक शर्मा

ये भी पढ़ें : जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज

Connect With Us: Twitter Facebook