दिनेश मौदगिल,लुधियाना
Woman DC Appointed In Ludhiana : पंजाब सरकार ने बीती शाम आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। जिनमें सुरभि मलिक को लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया और यह एक नया इतिहास बना है, क्योंकि मानचेस्टर ऑफ़ इंडिया कहे जाने वाले लुधियाना में पहली बार किसी महिला को डिप्टी कमिश्नर लगाया गया है। लुधियाना जिले में शुरू से लेकर आज तक किसी भी महिला को डिप्टी कमिश्नर नहीं लगाया गया था । मगर पंजाब सरकार ने एक महिला को लुधियाना का डिप्टी कमिश्नर लगाकर एक नया इतिहास बनाया है।
इससे पहले वह लुधियाना में रह चुकी हैं एडीसी (Woman DC Appointed In Ludhiana)
2012 बैच की आईएएस अधिकारी सुरभि मलिक ने बतौर डीसी अपना चार्ज संभाला। इससे पहले वह लुधियाना में एडीसी रह चुकी हैं और नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर के तौर पर भी सेवाएं दे चुकी हैं। यहां जिक्र योग्य है कि सुरभि मलिक को आईएएस अधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा के स्थान पर लगाया गया है। (Latest Ludhiana News) वरिंदर कुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान समाज भलाई के बहुत कार्य किए और बड़े ही बढ़िया प्रशासनिक अधिकारी होने का सबूत दिया। शर्मा ने कोरोना काल और विधानसभा चुनावों के दौरान अपनी सेवाएं बेहतरीन ढंग से निभाई।
Read Also : गर्मियों में छाछ पीना क्यों है फायदेमंद? जानिए इसके कुछ फायदे और बनाने की विधि: Benefits Of Buttermilk