Rohtak News: रोहतक में महिला को ट्रक ने कुचला

0
134

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के गांव नयाबास में एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा उस समय हुआ, जब महिला अपने बहु-बेटे के साथ खेतों की तरफ घूमने गई थी। इसी दौरान तीन बेटों की मां को ट्रक ने टक्कर मार दी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जांच आरंभ कर दी। रोहतक के गांव नयाबास निवासी दलबीर ने सांपला थाना पुलिस को एक्सीडेंट की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह शनिवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे अपनी मां करीब 54 वर्षीय शीला देवी व पत्नी प्रियंका के साथ खेतों की तरफ घूमने के लिए गए हुए थे। घूमने के बाद सुबह वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे गांव में ही हाईवे आउटर बाईपास सांपला पर पहुंचे तो एक ट्रक तेज रफ्तार में आया। जिसने उसकी मां शीला को सामने से टक्कर मार दी। वहीं महिला को कुचलते हुए तेज रफ्तार में फरार हो गया। दलबीर ने बताया कि उसके सामने ही यह एक्सीडेंट हुआ। इस एक्सीडेंट में उसकी मां शीला को गंभीर चोटे आई। जिसे उपचार के लिए प्राइवेट वाहन का इंतजाम करके रोहतक पीजीआई में लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी मां शीला को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। शीला देवी 3 बेटों की मां थी और अपने बेटे-बहू के साथ घूमने के लिए गई थी। इसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया। सांपला थाना के जांच अधिकारी मोनू ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी। मृतका के बेटे के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक्सीडेंट करने वाले ट्रक चालक को जल्द ही पकड़ा जाएगा, जिसके लिए आगामी कार्रवाई की जा रही है।