फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई
Karnal News (आज समाज) करनाल: रेलवे रोड के तलवार चौक पर एक रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। फलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त होने पर महिला का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा, ताकि घटना के बारे में कुछ जानकारी मिल सके।
बस से नीचे उतरते वक्त हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी अनुसार महिला कैथल की तरफ से हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर कही जा रही थी और उसने तलवार चौक पर बस चालक को बस रोकने का इशारा किया, जैसे ही महिला नीचे उतरने लगी तो ड्राइवर ने बस को चला दिया और महिला का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे वह बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। महिला बुरी तरह से घायल हो गई और उसने सड़क पर ही तड़पकर अपनी जान दे दी। जैसे ही महिला बस के पिछले टायर के नीचे आई हमने ड्राइवर को आवाज लगाई। लेकिन उसने बस नहीं रोकी और महिला को कुचलते हुए बस को लेकर वहां से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में डीसी-एसपी को एक दिन गांव में करना होगा रात्रि ठहराव: नायब सैनी