महेंद्रगढ़ : महिला की शिकायत पर आरपीएफ के एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज

0
439
fir clip art
fir clip art

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर महेंद्रगढ़ क्षेत्र की एक महिला की शिकायत के आधार पर आरपीएफ के एएसआई अजीत सिंह राठोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने न्यायालय दायर किए गए इस्तगासे के माध्यम से न्यायाधीश को बताया कि अजीत सिंह से उसकी मुलाकात रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सीट कन्फर्म नहीं होने पर हुई थी। धीरे-धीरे उसने उसके परिवार के साथ अच्छे संबंध बना लिए थे। इसके बाद वह उसके फोन पर गलत मैसेज भेजने लगा। एक दिन अजीत ने उसके फोन पर अश्लील फोटो भेज दी। जब उसने इसका विरोध किया तो अजीत ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उसने अजीत की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों तक दी थी लेकिन उसकी शिकायत पर पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली और इस्तगासे के माध्यम से आप बीती न्यायाधीश को बताई। न्यायधीश ने दलील सुनने के बाद महेंद्रगढ़ पुलिस को मामला भेजकर कार्रवाई के आदेश दिए। पीड़िता ने इस्तगासे में न्यायाधीश को बताया कि अजीत उसे वीडियो काल करने के लिए भी फोर्स करता था। पीड़िता की इस मामले में एडवोकेट सुनीता सिंह शेखावत ने पैरवी की तथा आरोपित पुलिस एएसआई अजीत सिंह राठोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के आदेश करवाए।