Aaj Samaj (आज समाज),Woman Committed Suicide,पानीपत : शहर की एक कॉलोनी में एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मायका पक्ष वालों ने पुलिस को शिकायत देकर पति और ससुर पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में जगदीश कॉलोनी निवासी बशीर अहमद ने बताया कि वह पांच भाई वह एक बहन है। उन्होंने अपनी बहन फरजाना की शादी वर्ष 2018 में ताहिर निवासी धूप सिंह नगर गली नंबर 21 के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बहन को दो बेटी पैदा हुई थी। शादी के बाद उसका पति, ससुर कमालुद्दीन नाजायज तंग करने लगे। दहेज कम लाने के लिए ताने देने लगे। अनेकों बार उनका घर बसाने के लिए कई मांगों को पूरा किया, लेकिन उनकी संतुष्टि नहीं हुई। ताहिर बात बात पर ताने देकर मारपीट करता था।  15 नवंबर को उसकी बहन फरजाना ने मौसेरी बहन रूबी निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश के पास फोन करके बताया कि ताहिर उसे तंग कर रहा है, उसे छोड़ने की कह रहा है जान से मारने की धमकी दे रहा है।