Batala Crime News : महिला ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड

0
125
Batala Crime News : महिला ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड
Batala Crime News : महिला ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड

जहरीला पदार्थ खाने से गई जान, पुलिस जांच में जुटी

Batala Crime News (आज समाज), बटाला : प्रदेश के जिला बटाला के सीमावर्ती कस्बा डेरा बाबा नानक के गांव जोड़ियां कला में महिला द्वारा दो बच्चों के साथ सुसाइड करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बटाला अस्पताल भेजा गया। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर महिला ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया।

नहीं बरामद हुआ सुसाइड नोट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान नवनीत कौर और बच्चों नमनदीप कौर और नवराज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट फिलहाल बरामद नहीं हुआ है और न ही कोई अन्य जानकारी सामने आई है कि आखिर इस बड़ी घटना का कारण पता चल सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस टीम अन्य सभी कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस बात का खुलासा हो जाएगा की आखिर महिला ने यह कदम क्यों उठाया। समाचार लिखे जाने तक महिला के किसी परिजन ने ससुराल पक्ष के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : 22 दिसंबर तक करें बकाया बिजली बिल का भुगतान

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला