प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन के नजदीक बने यमुना नहर के पुल पर रेलवे लाइनों को पार करते हुए मालगाड़ी से टकराने से एक अज्ञात महिला की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव की कोई पहचान न होने के कारण पुलिस ने शव को 72 घंटे की शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल यमुनानगर के शवगृह में रखवा दिया। और इलाके में जानकारी जुटाना शुरू कर दी। राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह का कहना है कि गुरूवार सुबह 9 बजे के लगभग रेलवे स्टेशन से सूचना मिली थी के यमुना पुल पर रेलवे लाइनों को पार करते हुए एक अज्ञात महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक महिला के पास कोई सुसाइड नोट या पहचान के लिए कुछ नहीं मिला है। इसके एक हाथ पर मोरनी का निशान बना हुआ है और एक हाथ पर नरबीर सिंह नाम लिखा हुआ है। इसके शरीर पर बदरंगी रंग की कमीज व सलवार पहनी हुई है चेहरा इसका गोल व उम्र 50 वर्ष के लगभग है। जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त के लिए कब्जे में लेकर इसे नागरिक अस्पताल यमुनानगर के शवगृह में रखवा दिया गया है और इसकी पहचान के लिए छानबीन जारी है। 72 घंटे इंतजार के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…