आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
जिले के गांव कन्हौरा स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोरोना वैक्सीन लगाने गए स्वास्थ्य विभाग की नर्स की एक महिला ने पिटाई कर दी। शिकायत के उपरांत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रतनथल स्थित पीएचसी प्रभारी डा. योगेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके स्टॉफ की नर्स लक्ष्मी देवी कन्हौरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को वैक्सीन लगाने गई थी। इसी बीच गांव की एक महिला वहां पहुंच गई तथा स्वास्थ्यकर्मी लक्ष्मी का गला दबाते हुए उस पर थप्पड़ मारने शुरु कर दिए। महिला का आरोप था कि उसकी बेटी को पहली डोज लगाने के बाद तबियत खराब हो गई थी। इसलिए उसे दूसरी जो नहीं देनी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की जांच
उधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहली डोज देने के बाद बच्ची को किसी तरह की कोई परेशानी होने की शिकायत ही नहीं आई। अगर ऐसा होता तो बच्ची को दूसरी डोज नहीं दी जाती। फिलहाल पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : जिला बार एसोसिएशन द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती मनाई Lord Parshuram Jayanti
ये भी पढ़ें : बिजली-पानी के लिए नारनौल में 4 को प्रदर्शन Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water